Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल : हल कंधे पर उठाकर सीएम सुक्खू से मिलने शिमला पहुंचे लायक राम

बद्दी से “किसान बचाओ देश बचाओ” पैदल यात्रा पर निकले

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किसान-बागवानों की समस्याओं को लेकर सोलन के बद्दी के लायक राम “किसान बचाओ देश बचाओ” पैदल यात्रा पर निकले है। लायक राम हल कंधे पर उठा कर मुख्यमंत्री से मिलने शिमला पहुंचे। लायक राम ने बद्दी से एक जनवरी को यात्रा शुरू की थी और शनिवार को शिमला पहुंचे।

यहां उन्होंने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से हल रख कर प्रदर्शन किया ओर किसानों की फसलों के बर्बाद होने पर समय पर मुआवजा देने के साथ ही कर्ज माफ करने की गुहार लगाई। लायक राम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलेंगे और किसान-बागवानों के हित मे योजनाएं बनाने की मांग करेंगे।

लायक राम ने कहा कि किसान बारिश पर निर्भर करता है और बारिश का कम ज्यादा होना फसल पर प्रभाव डालता है। फसलें खराब हो जाती हैं लेकिन सरकार इसके लिए कोई मुआवजा भी नहीं देती। किसान सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है, देश का पेट भरता है। किसानों के लिए कोई छोटा कोई छोटा बड़ा नहीं होता चाहे वह मजदूर हो या फिर प्रधानमंत्री। हर वर्ग का पेट भरने का काम किसान करता है, लेकिन आज किसान आत्महत्या की कगार पर आकर खड़ा हो गया है।

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी 

किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। बीज और दवाइयां महंगी हो गई है, कभी प्रकृति की मार तो कभी राजनीति की मार किसानों को झेलनी पड़ती है। बैंकों से लोन उठाना पड़ता है और लोन के लिए मात्र 15 दिन का समय दिया जाता है और अगर लोन समय पर नहीं भरा जाता तो जमीन और घर जब्त कर दिए जाते है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजे का प्रबंध करे। इसके लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं। मांगों को लेकर पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और फिर प्रधानमंत्री तक अपनी बात रखने के लिए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *