हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरिपुर का पुराना भवन और आवासीय क्वार्टर डिस्मेंटल होंगे। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुराने भवन और आवासीय क्वार्टर को डिस्मेंटल करने की बोली 5 लाख 35 हजार रुपए गई है।
बता दें कि हरिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए भवन का निर्माण कार्य चला है। साथ ही पुराना भवन और आवासीय क्वार्टर जर्जर हालत में हैं। कुछ दिन पहले देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में नए भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के आदेश जारी किए थे।
इसके बाद कार्य पूरा करने की कवायद तेज कर दी गई है। पुराने भवन और आवासीय क्वार्टर डिस्मेंटल करने के लिए नीलामी का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला से वित्त एवं लेखा विभाग से अधिकारी नीलामी प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए पहुंचे। इस नीलामी में आसपास के इलाकों के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। सबने बोली लगाई।
सबसे ज्यादा बोली 535000 गई, जिसे की पुराने भवन और आवासीय क्वार्टर को डिस्मेंटल करने का ठेका दिया गया।
वित्त एवं लेखा विभाग से आए अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरे नियमों के मुताबिक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई।
सीएचसी हरिपुर के भवन को डिस्मेंटल किया जाना है, ताकि पुराने भवन को जाने वाले रास्ते रास्ते को ठीक किया जा सके। साथ ही नई बिल्डिंग भी साफ दिखे।
बीएमओ ज्वालामुखी डॉक्टर संजय बजाज ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उच्चतम बोली लगाने वाले ठेकेदार को विभाग द्वारा तय की गई शर्तों के मुताबिक निर्धारित दिनों में कार्य पूरा करना होगा।