नूरपुर: बाघनी स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, मेधावी छात्र नवाजे
ewn24news choice of himachal 18 Feb,2023 12:27 am
एसडीएम नूरपुर ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल बाघनी का वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और छात्रों को वार्षिक पारितोषिक समारोह की शुभकामनाएं दीं।
कहा कि छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें। पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी हिस्सा लें। खेलों से शारीरिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल बाघनी के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे चीफ गेस्ट एसडीएम गुरसिमर सिंह, तहसीलदार संदीप, नूरपुर के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि महाजन और अन्य लोगों का समारोह में शिरकत करने पर स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को नवाजा गया। स्कूल छात्र और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।