ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने शनिवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 86 लाख रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन किए।
उन्होंने कुठेड़ में 23 लाख रुपये से निर्मित पशु औषधालय तथा डोल पद्दर में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी गतिविधियां भी पशुपालन से जुड़ी है,इसलिए पशुपालन के जरिए जैविक खेती को भी बल मिलता है। प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रसायन मुक्त गेहूँ तथा मक्की की खरीद करेगी।
कृषि मंत्री ने डोल पद्धर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की प्रतिबद्धता है और इसी ध्येय के अनुरूप डोल पद्धर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है।
प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध करवाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बना रही है जिनमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टर, स्टाफ तथा मशीनें उपलब्ध होंगी।
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में संवेदनशील सरकार है और समाज के वंचित वर्ग, महिलाओं तथा गरीब लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना चलाई है जिसके अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से 18 से 59 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से 11 किलोमीटर लंबी दुराना सिरमनी-सिहुनी सड़क तथा 2.5 करोड़ रुपये की लागत से भनियारी बस्ती से नाई बस्ती तक डेढ़ किलोमीटर लंबे लिंक रोड का उन्नयन कार्य किया जाएगा।
उन्होंने मुख्य सड़क से जीएसएस स्कूल पद्धर तक कच्चे रास्ते को भी पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी मांगो को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री ने पशु औषधालय के लिए जमीन दान देने वाले स्व. रत्न शर्मा को याद किया तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि दान करने वाली संध्या देवी का भी धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक संदीप मिश्रा,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भीष्म शर्मा,पशु चिकित्सक डॉ रिचा ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हरीश भारद्वाज, ओएसडी आयुष विभाग सुमित पठानिया, एसडीएएमओ डॉ रितु वाला,आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ शिल्पी,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह,उपमंडल भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,बीडीसी सदस्य सुरिंद्र, कुठेड़ पंचायत प्रधान सुशील शर्मा,डोल पद्धर पंचायत प्रधान तिलक राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।