नूरपुर में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने 177 मेधावियों को बांटे टैबलेट
ewn24news choice of himachal 03 Jan,2024 8:29 pm
बोले - बच्चों को पढ़ाई के साथ मिलेगी ज्ञानवर्धक जानकारियां
ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत स्थानीय बीटीसी आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में श्रीनिवासन रामानुजम स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं के 165 बच्चों जबकि कॉलेज के 12 मेधावी बच्चों को टैबलेट वितरित किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत 10 वीं के 4655, 12वीं के 4,819 और प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक अंतिम वर्ष के 1071 (बीए, बीएससी तथा बीकॉम) मेधावियों को 10,545 टैबलेट बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दसवीं तथा 12वीं की कक्षाओं में मेरिट पाने वाले 1997 बच्चों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे जिसमें से अब तक 1299 टैबलेट बांटे जा चुके हैं।
कृषि मंत्री ने शिक्षकों, अभिवावकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह टैबलेट छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य कई ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होंगे।
उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों को बच्चों के टेबलेट का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित करने की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मेरिट में स्थान पाने से पीछे छूट गए हैं वे और अधिक मेहनत करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों का काफी प्रसार हो चुका है, लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है। जिसके लिए प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के सुधार व ढांचागत विकास पर विशेष बल दे रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे सुधारों के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को आयु वर्ग के अनुसार जीवन उपयोगी कौशल (लाइफ स्किल) में पारंगत किया जाएगा, ताकि उनका ज्ञान केवल किताबों तक ही सीमित न रहने पाए।
चन्द्र कुमार ने शिक्षकों को अपना ज्ञान नियमित अपडेट करने के साथ बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना से तैयार करने का आह्वान किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
कृषि मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में शेड बनाने के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त स्कूल के पुराने भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नए भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि जिन बच्चों को टैब देकर सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने अपना तथा अपने परिवार के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बच्चों से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए निरंतर मेहनत जारी रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह, डीएसपी विशाल वर्मा, शिक्षा उपनिदेशक महिंद्र धीमान, तहसीलदार राधिका सैनी, बीडीओ सुषमा धीमान, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, स्कूल की उप-प्रधानाचार्य रुचिका महाजन, एसएमसी प्रधान भूषण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, ज़िला कांग्रेस सचिव योगेश महाजन, उपाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा रोज़ी जम्वाल, नगर पार्षद, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक आदि मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news