पंडोह। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंगलवार को मंडी जिला में बड़ा हादसा हुआ है। दोपहर के समय मंडी सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस चौकी पंडोह के तहत 6 मील के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ। बड़ेृ-बड़े पत्थर और मलबा पहाड़ी से आ गया, जिसकी चपेट में वहां पर काम कर रही एलएनटी मशीन और उसका ऑपरेटर आ गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ है। लैंडस्लाइड की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई। साथ ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी प्रबंधन को भी सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी पंडोह से पुलिस टीम, कंपनी प्रबंधन और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऑपरेटर की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
बता दें कि केएमसी कंपनी कार्य का ठेका एक निजी ठेकेदार को दिया था। एलएनटी मशीन ठेकेदार की थी। मशीन को पंडोह के आसपास के क्षेत्र का एक युवक चलाता है। ऑपरेटर मलबा हटाने का कार्य कर रहा था।