धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) द्वारा राज्य के अंतर्गत स्थापित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (EMRSST)-2026 आयोजित की जाएगी।
उक्त चयन परीक्षा का आयोजन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना के प्रावधानों तथा समय-समय पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार केवल अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि वे अभ्यर्थी जो दिसंबर 2025 अथवा मार्च 2026 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत / परीक्षा में सम्मिलित /उत्तीर्ण हैं, अथवा जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की है, तथा जो अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं, आवेदन हेतु पात्र होंगे।
इसके अतिरिक्त, अन्य पात्र श्रेणियों से संबंधित अभ्यर्थी जो नक्सलवाद उग्रवाद कोविड-19 के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चे, विधवा के बच्चे, दिव्यांग (दिव्यांगजन) अभिभावकों के बच्चे, भूमि दाता के बच्चे, अनाथ बच्चे आदि, निर्धारित पात्रता शर्तों एवं लागू शासकीय मानकों के
अधीन परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
अधिसूचना संख्या हिशिबो (37)DEB/TET Exam 5167-74 दिनांक 10-12-2025 के क्रम में यह भी सूचित किया जाता है कि EMRSST-2026 की परीक्षा तिथि, जो पूर्व में 26-04-2026 निर्धारित थी, को 29-03-2026 को पुनर्निर्धारित किया गया है।
पात्रता, पाठ्यक्रम, परीक्षा योजना, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य शर्तों से संबंधित विस्तृत जानकारी युक्त प्रॉस्पेक्टस-सह-निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bpbose.org पर उपलब्ध है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार EMRSST-2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने प्रारंभिक तिथि 22 जनवरी, 2026 है वहीं अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2026 है। कैटेगरी/सबकैटेगरी को छोड़कर सभी फ़ील्ड में ऑनलाइन करेक्शन की अवधि 16 फरवरी, 2026 से 18 फरवरी, 2026 तक है। (इन तारीखों के बाद किसी भी जानकारी में कोई करेक्शन नहीं करने दिया जाएगा)। एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे। टेस्ट की तारीख 29 मार्च, 2026 रहेगी।
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत किए गए अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों को बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित सुधार अवधि के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन सुधार करने की अनुमति होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित किसी भी प्रश्न अथवा कठिनाई की स्थिति में अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष संख्या 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।