शिमला। हिमाचल जल शक्ति विभाग में 12 साल सेवाएं पूरी करने वाले जल रक्षकों को भी दिवाली का तोहफा मिल गया है। जल शक्ति विभाग में 12 साल सेवाएं देने वाले 184 जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट बनाने का निर्णय गया है। इसकी जानकारी जल शक्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर दी है।
बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। जनवरी, 2023 से देय 4 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त देने का ऐलान किया है। एचआरटीसी कर्मियों के ओवर टाइम को 50 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है। इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशनर को इस माह चार दिन पहले 28 अक्टूबर को सैलरी और पेंशन देने का भी ऐलान किया है।