उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है जहां सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। सभी बच्चों की उम्र तीन से आठ वर्ष के बीच है।
बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने जहरीला फल जेट्रोफा खा लिया था जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं, ऊना अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा ने कहा कि अभी बच्चे 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे।
इसके बाद ही बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। सदर थाना के आई मूलराज ने बताया कि इन बच्चों ने जंगली फल जेट्रोफा खाया था, जिस वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। अस्पताल में ट्रीटमेंट के बाद सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और घबराने वाली कोई बात नहीं है।