हिमाचल विधानसभा के बाहर जिला परिषद कर्मचारियों का हल्ला बोल, सरकार को वादा याद दिलाने पहुंचे
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 2:35 pm
पंचायती राज विभाग में मर्ज करने व संशोधित वेतनमान देने की उठाई मांग
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज शिमला में विधानसभा का घेराव किया।
जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारी महासंघ ने कांग्रेस सरकार को चुनावों से पहले किए गए वादे की याद दिलाई। कर्मचारी सरकार से पंचायती राज विभाग में मर्ज करने और संशोधित वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं।
जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि जिला परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों को संशोधित वेतनमान के लाभ से वंचित कर दिया गया है। कर्मचारियों की सैलरी फिक्स कर दी गई है।
तमाम वित्तीय लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में लगभग 4700 जिला परिषद कर्मचारियों का भविष्य अधर में है। कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की बात कही थी जिसकी याद दिलाने आज कर्मचारी विधानसभा के बाहर पहुंचे हैं।