हिमाचल : 60 अस्पतालों में धूल फांक रहीं अल्ट्रासाउंड मशीनें, चलाने वाला कोई नहीं
ewn24news choice of himachal 23 Mar,2023 2:08 pm
बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
शिमला। हिमाचल में 60 स्वास्थ्य संस्थानों में अल्ट्रासाउंड मशीनें सफेद हाथी बनी हुई हैं। सोनोलोजिस्ट व रेडियोलॉजिस्ट न होने के चलते मशीनें उपयोग में नहीं लाई जा रही हैं।
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के पूछे सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने जानकारी दी है कि हिमाचल में 60 ऐसे स्वास्थ्य संस्थान हैं, जिनमें अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित हैं, लेकिन सोनोलोजिस्ट व रेडियोलोजिस्ट की तैनाती न होने के कारण उक्त मशीनें वर्तमान में उपयोग में नहीं लाई जा रही हैं।
वर्तमान में विभाग में सोनोलोजिस्ट/रेडियोलॉजिस्ट की भारी कमी है, जैसे ही भविष्य मेंसोनोलोजिस्ट/रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध होंगे, उन्हें उक्त 60 स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर तैनात कर दिया जाएगा।