शिमला : कुमारसैन में मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाकिस्तान का लग रहा
ewn24news choice of himachal 26 Feb,2023 8:06 pm
बगीचे के मालिक ने पुलिस को दी सूचना, जांच जारी
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल कुमारसैन में रविवार को संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान का लग रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कुमारसैन के प्रेमनगर गांव में बगीचे में एक गुब्बारा मिला जिस पर पाकिस्तान का झंडा छपा है। गुब्बारा देखते ही बगीचे के मालिक रवि मेहता ने इसकी सूचना पुलिस थाना कुमारसैन को दी। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि कुमारसैन के ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस मिली। रवि मेहता ने बताया कि उसके बगीचे में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। रवि मेहता ने बताया कि इस गुब्बारे से बच्चे खेल रहे थे।
उन्होंने जब बच्चों से पूछा कि गुब्बारा कहां से मिला तो बच्चों ने बताया कि ये गुब्बारा सेब के पेड़ में लटका था, जिसके बाद उन्होंने पेड़ से गुब्बारे को निकाल कर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाने से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। ये गुब्बारा कैसे यहां पहुंचा पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।