शिमला विंटर कार्निवल : रिज पर डॉग शो ने जीता पर्यटकों का दिल
ewn24news choice of himachal 28 Dec,2023 5:59 pm
देखने के लिए स्थानीय लोगों की भी उमड़ी भीड़
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में इन दिनों विंटर कार्निवल की धूम मची हुई है। बाहरी राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं और विंटर कार्निवल का लुत्फ उठा रहे हैं। विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दूसरे कार्यक्रम लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
विंटर कार्निवल के चौथे दिन वीरवार को रिज पर डॉग शो का आयोजन किया गया। इस शो में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 11 कुत्तों ने भाग लिया।
इसमें लोगों द्वारा पालतू कुत्तों की विभिन्न ब्रीड को लाया गया था। डॉग शो में कुत्तों को तीन वर्गों में बांटा गया था। जिसमें स्मॉल, मीडियम व लार्ज शामिल है।
इस दौरान लार्ज वर्ग में तीन, मीडियम में पांच व स्मॉल में तीन कुत्तों ने हिस्सा लिया। शो में एक-एक कर कुत्तों ने रैंप वॉक किया।
रैंप वॉक की शुरुआत स्मॉल वर्ग से की गई जिसमें मफी नाम के कुत्ते ने वॉक कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसकी क्यूटनेस व वॉक को देख लोग इसकी तस्वीरें खींचने लगे।
इसी तरह एक-एक कर सभी कुत्तों ने रैंप वॉक किया। कई लोगों ने अपने कुत्तों को बैठने, हैंड शेक करने के लिए भी कहा और वह कुत्ते भी उनकी हर बात को मान रहे थे।
सभी कुत्ते लोगों को अपना-अपना करतब दिखा रहे थे। शो को देखने के लिए रिज पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। खासकर छोटे बच्चों को यह डॉग शो काफी पसंद आ रहा था।
इस दौरान नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान व पार्षद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान वीपीएचओ, नगर निगम शिमला नीरज मोहन ने कहा कि विंटर कार्निवल में डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें कुत्तों की विभिन्न ब्रीड ने भाग लिया।
इसमें सभी कुत्ते शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे। इस शो के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि शहर को गंदा न करें। अगर किसी ने कुत्ता या कोई जानवर पाला है तो यहां-वहां गंदगी न फैलाएं। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news