शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागी पूर्व विधायक पर अब एक्शन की तैयारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा से पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया है। ऐसे में अब उनके घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
शिमला में नगर नगर की तरफ से यह नोटिस आईडी लखनपाल के नाम से भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि वह 23 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर शिमला में सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि शिमला के तारा देवी में इंद्रदत्त लखनपाल का घर है। नोटिस में कहा गया है कि यहां पर अवैध निर्माण किया गया है। मामला साल 2015 का है, जिसमें अब नोटिस दिया गया है। नगर निगम की तरफ से उन्हें 23 मार्च सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा गया है।
इंद्रदत्त लखनपाल ने नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि आज हुजूर की ओर से फरमान आया है। 253 का नोटिस दिया है।