सिरमौर : स्कूल जा रहे शिक्षक की बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गई जान
ewn24news choice of himachal 06 May,2024 5:44 pm
पांवटा साहिब में किशनकोट के पास हुआ हादसा
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में किशनकोट के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर स्कॉर्पियो और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक शिक्षक की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान खजान सिंह (55 वर्ष) निवासी शिवा गांव, आंज भोज के रूप में हुई है। खजान सिंह सखौली स्कूल में हिंदी के शिक्षक थे। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, खजान सिंह सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे बाइक पर घर से स्कूल के लिए निकले थे। किशनकोट के पास अचानक सामने से आ रही स्कॉर्पियो (HP 17D 9000) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खजान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
सड़क पर आते-जाते लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
खजान सिंह के घर में उनकी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी है। उनकी मौत की खबर से सबका रो-रो कर बुरा हाल है। खजान सिंह की मौत की खबर से सखौली स्कूल में भी मातम छा गया। सभी ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।