किन्नौर : खाब के पास गिरी चट्टानें, NH-5 पर यातायात बाधित
ewn24news choice of himachal 27 Jan,2023 1:09 pm
मार्ग बहाली में जुटी बीआरओ की टीम
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में लैंडस्लाइड हुआ है। शुक्रवार सुबह पूह खंड के तहत खाब के पास NH-5 पर पहाड़ से बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गई जिसके कारण मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बीआरओ की टीम ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक खाब के पास यह चट्टानें आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे गिरी। इन दिनों खाब के समीप NH-5 पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण पहाड़ कच्चे होते जा रहे और लगातार इस क्षेत्र में पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। गनीमत ये रही कि जिस समय ये चट्टानें गिरी उसके नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला उपायुक्त सुरेंद्र राठौर ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खाब की तरफ जाते हुए ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है, ताकि पहाड़ों से गिर रही चट्टानों की चपेट में कोई नहीं आ सके।
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली जानकारी के अनुसार सब डिवीजन लाहौल में अटल टनल नॉर्थ पोर्टल के पास NH-003 पर हिमस्खलन हुआ। जिसके कारण सड़क अवरूद्ध हो गई थी और बहाली का कार्य प्रक्रियाधीन है।