Categories
Top News business

Jio 4G डाउनलोड व अपलोड स्पीड में नंबर वन, एयरटेल की हालत खराब

वीआई 4.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली। 5जी के रोल-आउट के बीच टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अक्तूबर माह के लिए 4जी स्पीड टेस्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio औसत 4G डाउनलोड स्पीड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है।

श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब को लेकर हिमाचल आ सकती है पुलिस, कैसे जुड़े हैं तार जानें 

ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में 1.2 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला। अक्तूबर माह में स्पीड 20.3. एमबीपीएस मापी गई जबकि सितंबर माह में यह 19.1 एमबीपीएस थी।

आंकड़े बताते हैं कि औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) के बीच टक्कर देखने को मिली। अक्तूबर माह में एयरटेल की औसत 4G डाउनलोड स्पीड 15 एमबीपीएस तो वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 14.5 एमबीपीएस रही। दोनों कंपनियों ने पिछले माह से अपनी स्पीड में कुछ सुधार किया है। परंतु रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड, एयरटेल और वीआई से 5 एमबीपीएस से भी ज्यादा है।

हिमाचल: सतलुज नदी में गिरकर व्यक्ति लापता, सर्च ऑपरेशन जारी 

Reliance Jio औसत 4G अपलोड स्पीड में पिछले माह पहली बार नंबर वन पर पहुंची थी। कंपनी ने इस माह यानी अक्तूबर में भी 6.2 एमबीपीएस स्पीड के साथ अपनी पोजीशन बरकरार रखी है। वीआई (वोडाफोन-आइडिया) 4.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

एयरटेल की अपलोड स्पीड में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्तूबर में एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड 2.7 एमबीपीएस के चिंताजनक स्तर को छू गई। एयरटेल की अपलोड स्पीड जियो से आधे से भी कम पर पहुंच गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *