सत्ता का रास्ता साफ- नेपाल के PM होंगे प्रचंड, नियुक्ति के आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 25 Dec,2022 7:19 pm
नेपाल में सत्ता का रास्ता साफ हो गया है। पुष्प कमल दाहाल प्रचंड नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 165 सांसदों के समर्थन वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप था। इसके बाद राष्ट्रपति ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिए।
बता दें कि आज दिन भर नेपाल के सियासी गलियारों में हलचल तेज रही। दोपहर तक शेर बहादुर देउबा पीएम की दौड़ में आगे थे। बैठक से CPN-Maoist सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड नाराज होकर चले गए। साथ ही गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया।
इसके बाद प्रचंड ने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले CPN-UML के समर्थन से नेपाल के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। प्रचंड ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी को सांसदों के समर्थन वाला पत्र भी सौंप दिया। इस पत्र में बहुमत के लिए प्रचंड के समर्थन में 165 सांसदों के हस्ताक्षर थे।