शिमला मिडल बाजार धमाका : NSG के नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम ने जुटाए साक्ष्य
ewn24news choice of himachal 23 Jul,2023 9:54 pm
18 जुलाई 2023 शाम की है घटना
शिमला। राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हुए धमाके मामले की जांच को लेकर एनएसजी (NSG) के नेशनल बम डेटा सेंटर (NBDC) की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
बता दें कि 18 जुलाई 2023 को शाम के समय शिमला के मिडल बाजार स्थित एक भोजनालय में विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक 01 व्यक्ति की मौत हो गई थी और लगभग 10-12 लोग घायल हो गए थे। विस्फोट के कारण हुई क्षति से मॉल रोड स्तर पर और शीर्ष मंजिल तक खिड़कियां और संरचनाएं टूट गईं। इस संबंध में, पुलिस स्टेशन सदर, शिमला में मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। इसके अलावा, राज्य एफएसएल शिमला की फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया था।
मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए और गहन और शीघ्र जांच सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने अतिरिक्त सचिव (सीटीसीआर) गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटना स्थल का दौरा करने के लिए एनएसजी की पोस्ट ब्लास्ट जांच (पीबीआई) टीम को तैनात करने का अनुरोध किया।
इसके बाद राष्ट्रीय बम डेटा सेंटर (एनबीडीसी) की टीम, जिसमें 14 कमांडो और 2 अधिकारी शामिल थे, ने 23 जुलाई 2023 यानी रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। उन्होंने उपरोक्त एसआईटी द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों की भी जांच की। एनबीडीसी की टीम ने अस्पताल में घायल व्यक्तियों से भी मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने इस मामले पर एसएफएसएल के डॉ. राजेश कुमार से भी चर्चा की, जिन्होंने विस्फोट के दिन सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया था। एनबीडीसी टीम की जांच जारी है।
नेशनल बम डेटा सेंटर (NBDC) 1988 में बनाया गया था, जो पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन (PBI) के लिए शीर्ष राष्ट्रीय एजेंसी है और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के तहत काम करती है। तब से एनबीडीसी ने देश में विस्फोट से संबंधित सभी घटनाओं को एकत्रित करना और उन्हें क्रमबद्ध करना शुरू कर दिया।