सल्याणा छिंज राज्य स्तरीय और जयसिंहपुर होली मेला जिला स्तरीय घोषित
ewn24news choice of himachal 01 Apr,2023 8:57 pm
ईमानदारी से जनसेवा कर रही सरकार : प्रो चंद्र कुमार
पालमपुर। जिला स्तरीय सल्याणा छिंज मेला की अंतिम संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा नवाचार गोकुल बुटेल ने शिरकत की। जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा, पूर्व विधायक मिलखी राम गोमा, श्री साई यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर तुषार पुंज विशेष रूप में उपस्थित रहे।
चंद्र कुमार चौधरी ने सल्याणा छिंज मेले के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति और भाईचारे के प्रतीक हैं। इनके आयोजनों से संस्कृति को संरक्षित रखने और परम्पराओं तथा संस्कारों अगली पीढ़ी तक पहुंचाने मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सल्याणा छिंज मेला का ऐतिहासिक महत्व और इस क्षेत्र का बड़ा मेला उत्सव है।
उन्होंने कहा कि सल्याणा मेले को महत्व को देखते हुए राज्य स्तरीय उत्सव और जयसिंहपुर होली मेले को भी जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय पशुपालन अस्पताल को क्षेत्रीय अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ईमानदारी से जनसेवा के ध्येय से कार्य कर रही है।इससे पहले विधायक यादविंदर गोमा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सल्याणा छिंज मेला का ऐतिहासिक महत्व है पूर्व कांग्रेस सरकार के समय ही इस मेले के महत्व को बढ़ाने का प्रयास किया गया और जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा दिया गया था।