अपने अतरंगी फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है उर्फी
मुंबई। टीवी क्वीन उर्फी जावेद हर बार अपने बोल्ड आउटफिट से लाइमलाइट में आ जाती है। लगभग हर दिन उर्फी अजीबो-गरीब ड्रेस में नजर आती है। कभी सेफ्टी पिन कभी फूल तो कभी डस्टबिन बैग, एक्ट्रेस एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं। कई बार उन्हें अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। इस बार एक्ट्रेस बिल्कुल अलग लुक में दिखी। ऐसा लुक आपन उनका पहले कभी देखा नहीं होगा। पिंक बालों में वो पहचान में ही नहीं आ रही।
अपने फैशन सेंस से सुर्खियों में बने रहने वाली उर्फी जावेद के नए लुक ने सबको हैरान कर दिया है। वो वाकई देखने में काफी अजीब लग रही हैं। आइब्रो के बिना। लाल रंग के बाल। काली ड्रेस। खुले बाल। अजीबो-गरीब सा मेकअप। उर्फी ने एक बार फिर लोगों को बातें बनाने का मौका दिया है। लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने कुछ दिन पहले ही एक फोटोशूट कराया है, जिसका बिहाइंड द सीन क्लिप लोगों का ध्यान खींच रहा है। वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है। इसमें एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है, जिसपर ‘डर्टी’ प्रिंटेड है। सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने बालों को पिंक करवा लिया है और आईब्रो को ब्लीच किया है। उनका ये अंदाज काफी अलग है और आप एक पल के लिए उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
एक यूजर ने लिखा- चुड़ैल। एक ने लिखा- यही इसका असली रूप है। वहीं एक ने कमेंट किया- मैं तो एक मिनट के लिए डर ही गई थी। Annabelle भी अच्छी है उर्फी से, लोग ये सब कहकर उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें, ये वीडियो उर्फी के नए फोटोशूट का है। जिसमें उन्होंने अपनी आईब्रोज को भी डाई किया है।
बता दें इससे पहले उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे कपड़े क्यों नहीं पहनती हैं। उर्फी ने कहा कि ‘उन्हें कपड़ों से एलर्जी है। उन्होंने दिखाया कि किस तरह कपड़े पहनने से उर्फी को एलर्जी हो जाती है।