शिमला। हिमाचल में मौसम शुष्क बना हुआ है और अच्छी धूप खिल रही है। आगे तीन दिन 28 जनवरी तक धूप का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने का अनुमान है।
इसके बाद दो पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी, 2025 और एक फरवरी, 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
29, 30 और 31 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। एक फरवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है।
25 और 26 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है। तापमान की बात करें तो अगले 3-4 दिन के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
अगले 2 से 3 दिन के दौरान कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। इसके बाद 2 से 3 दिन के दौरान राज्य के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर में शीतलहर देखी गई।
हिमाचल में जनवरी माह में अब तक सामान्य से 78 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर में 93, चंबा में 81, हमीरपुर में 93, कांगड़ा में 92, किन्नौर में 90, कुल्लू में 70, लाहौल स्पीति में 67, मंडी में 80, शिमला में 76, सिरमौर में 75, सोलन में 90 और ऊना में 94 फीसदी कम बारिश हुई है।