नाहन-कुमारहट्टी-शिमला एनएच पर पलटा ट्रक, पांच घंटे लगा रहा जाम
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 11:47 pm
ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से हुआ फरार
नाहन। सिरमौर जिला के नाहन-कुमारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गया। ट्रक पलटने के कारण एनएच पर करीब पांच घंटे जाम लगा रहा और दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। हालांकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रक पलटने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की गई। ट्रक में अवैध रूप से शराब ले जाए जा रही थी या नहीं यह जांच की जा रही है। ट्रक के अंदर एक अलग से केबिन बनाया गया था जिसमें देसी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी।
पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि यह शराब कहां से लोड की गई और कहां पर ले जा रही थी। यह भी जांच का विषय है कि ट्रक में शराब छिपाने के लिए अलग से केबिन क्यों बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे ये हादसा पेश आया है। हादसे के करीब एक घंटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस टीम ने सड़क पर बिखरी शराब को अपने कब्जे में लिया और यातायात को बहाल कराने के लिए कालाआंब से एक हाइड्रा क्रेन को मंगवाया। करीब पांच घंटे बाद 8:30 बजे नेशनल हाईवे को बाहल किया गया।