"द केरल स्टोरी" ने तीन दिन में कमाए 35.25 करोड़, साल 2023 की 5वीं बड़ी फिल्म
ewn24news choice of himachal 08 May,2023 5:29 pm
मुंबई। इन दिनों हर तरफ फिल्म "द केरल स्टोरी" की ही बात हो रही है। मुद्दा गरम है और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गर्मागर्म कमाई कर रही है। फिल्म ने रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 35.25 करोड़ हो गया है। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है इसके बावजूद फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
"द केरल स्टोरी" फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में लगभग 42% का ग्रोथ देखने को मिली। लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत निकाल ली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकी संगठन ISIS लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने टेरर ग्रुप में रिक्रूट करता है।
इस साल हिंदी फिल्मों का कलेक्शन अब तक काफी साधारण रहा है। मई की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अब तक सिर्फ पांच फिल्में ऐसी हैं जिनका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बेहतर है। शाहरुख खान की पठान ने तो 280.75 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया था।
वहीं रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने भी पहले तीन दिनों में 70.64 करोड़ की कमाई की थी। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 68.17 करोड़ रहा था। केरल स्टोरी भी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक की एक रैली में "द केरल स्टोरी" का जिक्र किया। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, 'आतंकवाद का नया स्वरूप क्या है उसे फिल्म में सही तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।
ये हथियार और बंदूकों के अलावा एक नए जरिए से समाज को खोखला करने का काम कर रहे हैं। इस फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे को पर्दाफाश किया है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने आतंकी संगठनों के सामने घुटने टेक दिए हैं। कांग्रेस ने इस देश को आतंकवाद से कभी नहीं बचाया। हम लोगों ने सालों तक इस पीड़ा को झेला है।'