नाटी के म्यूजिक डायरेक्टर सुरेंद्र नेगी हैं। ओम जेएमके प्रोडक्शन तले बनी इस नाटी सॉन्ग को 7 सितंबर को विशाल भगनाल राजवंशी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। विशाल भगनाल ने अपने फैंस से भरपूर प्यार और सहयोग की अपील की है।
इससे पहले भी विशाल भगनाल के दो गाने आ चुके हैं। इनमें से एक नमो नमह गणपति जी भजन है और दूसरा गाना "जाना ओ मेरी जाना" हिमाचली नाटी सॉन्ग है। उनकी पहली नाटी को भी लोगों ने भरपूर सराहा था।