Breaking News

  • आईटीआई हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में नवाजे प्रशिक्षु, रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां
  • चंबा : शिवम ठाकुर, अरव कार्तिक राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में लेंगे भाग
  • सोलन जिला से सिरमौर आ रही बारात की गाड़ी खाई में गिरी-दो की गई जान, तीन घायल
  • हमीरपुर : रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कुमार पटियाल ने किया कमाल, सालाना सात लाख की कमाई
  • नूरपुर : जम्मू दी कुड़ी वर्षा जमवाल के भजनों पर झूमें श्रद्धालु, माता के जयकारों से गूंजा पंडाल
  • नूरपुर में जयंती पर याद किए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एसडीएम अरुण शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • हिमाचल मौसम अपडेट : इस दिन सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
  • नूरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बाघनी में किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों ने किया रामलीला मंचन
  • गोलोक एक्सप्रेस की वृंदावन मथुरा यात्रा संपन्न, 25 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में तीन दिन येलो अलर्ट : भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान

शारदीय नवरात्र : नौवें दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, बीज मंत्र व आरती

ewn24 news choice of himachal 01 Oct,2025 8:30 am


    शारदीय नवरात्र के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्र पर्व की अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। नवरात्र की इन दोनों ही तिथियों पर कन्या पूजन किया जाता है।

    कुछ लोग अष्टमी तिथि पर तो कुछ लोग नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ मां की आराधना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करने से धन, बल, यश के साथ सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

    मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और भक्तों को यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं। वह अपने भक्तों को बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं और उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करती हैं। सिद्धि शब्द का अर्थ है अलौकिक शक्ति और धात्री का अर्थ है पुरस्कार देने वाला। यह माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री सभी दिव्य आकांक्षाओं को पूरा करती हैं । मां सिद्धिदात्री को सिद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है।

    कमल पुष्प पर आसीन सामान्य रूप से मां सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर आसीन होती हैं, हालांकि इनका भी वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं। इनकी दाहिनी ओर की पहली भुजा में गदा और दूसरी भुजा में चक्र है। बांई ओर की भुजाओं में कमल और शंख है। मां अणिमा, महिमा, प्राकाम्य गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, ईशित्व और वशित्व अष्ट सिद्धि का संपूर्ण स्वरूपा हैं।

    महानवमी पूजा-विधि 


    सुबह जल्दी उठकर स्नान करके व्रत और पूजा का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थल पर देवी सिद्धिदात्री की प्रतिमा को स्थापित करें। अगर आपके पास देवी सिद्धिदात्री की प्रतिमा नहीं तो देवी दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करके पूजा आरंभ करें। 

    सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें और नवग्रह को फूल अर्पित करें। इसके बाद देवी को धूप, दीप, फल, फूल, भोग और नवैद्य अर्पित करें। इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ और मां दुर्गा और सिद्धिदात्री से जुड़े मंत्रों का पाठ करें। अंत में मां की आरती करें और कन्याओं का पूजन करते हुए उपहार देकर विदा करें। 

    मां सिद्धिदात्री पूजा मंत्र- 


    सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि, सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी। 

    स्तुति मंत्र 


    या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। 

    मां सिद्धिदात्री की आरती 


    जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता। तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता॥ 
    तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि। तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥ 
    कठिन काम सिद्ध करती हो तुम। जब भी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥ 
    तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है। तू जगदम्बें दाती तू सर्व सिद्धि है॥ 
    रविवार को तेरा सुमिरन करे जो। तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥ 
    तू सब काज उसके करती है पूरे। कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥ 
    तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया। रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥ 
    सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली। जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली॥ 
    हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा। महा नंदा मंदिर में है वास तेरा॥ 
    मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता। भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥ 

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather