किन्नौर में सीजन की दूसरी बर्फबारी, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2022 11:27 pm
हिमपात के चलते तापमान में भारी गिरावट
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। किन्नौर में ये सीजन की दूसरी बर्फबारी है। किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट हुई है और ठंड बहुत अधिक बढ़ गई है।
किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल सहित नेसंग, आसरंग, हांगो, रोपा वेली में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जो कि पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। जिला में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक़ ने एडवाइजरी जारी कर 16 नवंबर तक लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों सहित संवेदनशील स्थानों पर न जाने की सलाह दी है।