शिमला से कुल्लू-धर्मशाला नई फ्लाइट, शेड्यूल और किराया तय-जानिए
ewn24news choice of himachal 03 Dec,2022 10:48 pm
शिमला-दिल्ली के लिए रोज होगी उड़ान
शिमला। हिमाचल में हवाई उड़ानों को लेकर अच्छी खबर है। एलायंस एयर ने उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर दिया गया है। शिमला से धर्मशाला और कुल्लू नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। यह 9 दिसंबर से शुरू होगी।
शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से शिमला फ्लाइट सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। शिमला से कुल्लू मंगलवार, बुधवार, वीरवार और रविवार को उड़ानें होंगी। नई फ्लाइट शिमला से सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर करीब 8 बजकर 30 मिनट पर धर्मशाला पहुंचेगी। धर्मशाला से 8 बजकर 50 मिनट पर चलकर 9 बजकर 40 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। शिमला से कुल्लू के लिए भी यही समय रहेगा। किराया प्रति यात्री 5,138 रहेगा।