Video : बकरी चराने वाली लड़की ने छुड़ाए सबके छक्के, सचिन तेंदुलकर भी हैरान
ewn24news choice of himachal 15 Feb,2023 10:51 pm
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की क्रिकेट पिच पर जबरदस्त बैटिंग करती नजर आ रही है। लड़की की बैटिंग पर क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भी फिदा हो गए हैं। सचिन ने बाकायदा ट्वीट कर इस लड़की की तारीफ की है। आखिर ये लड़की है कौन इसके बारे में आपको बताते हैं ....
मूमल मेहर नाम की ये लड़की राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। मूमल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती दिख रही है। मूमल लड़कों की गेंदों पर लंबे-लंबे शॉट्स खेलती नजर आ रही है। जब यह वीडियो सचिन ने देखा तो वह भी हैरान रह गए और उनको वीडियो इतना पसंद आया कि वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।
सचिन ने मूमल का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू, क्या बात है। Really enjoyed your batting’। किसी भी खिलाड़ी के लिए ये कॉम्पलिमेंट किसी सम्मान से कम नहीं।
मूमल एक गरीब परिवार से संबंध रखती है और वह बकरियां चराती है। मूमल बैंटिंग तो धुआंधार करती ही है लेकिन बॉलिंग भी जबरदस्त करती है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। मूमल की तारीफ राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है। यही नहीं उन्होंने मूमल के लिए क्रिकेट किट भी पहुंचाई। मूमल का सूर्यकुमार यादव की बड़ी फैन हैं और उनकी तरह बैटिंग करना चाहती है।