इंडियन ऑयल में 1,700 से अधिक पदों पर भर्ती-हिमाचल के लिए इतने पद
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2022 11:01 pm
3 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली। 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यहां नौकरी का मौका है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1700 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन 3 जनवरी तक किए जा सकते हैं। आवेदन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iocl.com/ apprenticeships पर किए जा सकते हैं।
हिमाचल के लिए पांच पद हैं। इसमें ट्रेड अपरेंटिस - इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक,फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और मशीनिस्ट के पद शामिल हैं। इसमें 3 जनरल के लिए हैं और एक-एक एससी और ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 31 दिसंबर 2022 तक 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंक और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वालों में से चयन होगा। इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। शैक्षणिक योग्यता आदि की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे।