ऊना : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पहाड़ी से टकराई, 4 साल के बच्चे समेत 6 घायल
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2023 10:20 pm
ऊना। जिला ऊना में बंगाणा के तहत ठंडी खुई के समीप एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार वर्षीय बच्चे समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, जबकि अन्यों को सीएचसी बंगाणा में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिकअप सवार ये श्रद्धालु शुक्रवार सुबह शाहतलाई से घर लौट रहे थे। बंगाणा बाजार क्रॉस करने के बाद ठंडी खुई के समीप पिकअप का एक टायर पेंचर हो गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चार वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंगाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।