मंडी अग्निवीर भर्ती : बिना एडमिट कार्ड के रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश
ewn24news choice of himachal 11 Dec,2023 7:26 pm
सभी मूल दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा पड्डल ग्राउंड
मंडी। हिमाचल के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के युवाओं के लिए 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड/ प्रवेश पत्र joinindianarmy वेबसाइट पर लॉग इन करके प्रिंट कर लें।
उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई तिथि के अनुरूप पड्डल मैदान मंडी में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करें। भर्ती मैदान में उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के अग्निवीर भर्ती रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रिंट आउट करने में असुविधा है तो वह उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, मंडी से संपर्क करें। बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में प्रवेश नहीं मिलेगा।
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के भर्ती ग्राउंड में पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। अब उन्हें भर्ती ग्राऊंड में सुबह चार बजे की जगह सुबह छह बजे पहुंचना होगा। यह बदलाव मौसम के कारण किया गया है।
उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वह भर्ती रैली संबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज मूल दस्तावेजों सहित सुबह छह बजे भर्ती ग्राउंड पड्डल में रिपोर्ट करें।