शिमला में व्यक्ति का मर्डर : CCTV फुटेज के आधार पर तीन आरोपी धरे
ewn24news choice of himachal 14 Jan,2023 1:48 am
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हत्या का मामला सामने आया है। नेपाली मूल के 47 वर्षीय व्यक्ति का शव आज भट्टाकुफर पार्किंग के पास मिला। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हुआ कि मारपीट के बाद सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है।
ढली थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का मुआयना किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नेपाली मूल के तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। घटना कल आधी रात को हुई बताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम कल आईजीएमसी में होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।