लाहौल स्पीति : अचानक बढ़ा पानी का बहाव, रात के अंधेरे में बीच नाले फंसी कार
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 4:51 pm
दरेड नाला में पुलिस व BRO जवानों ने रेस्क्यू किए 10 लोग
केलंग। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के दरेड नाला में सोमवार रात अचानक पानी का बहाव बढ़ गया जिसके कारण नाले में एक गाड़ी फंस गई। उदयपुर थाने में करीब 9 बजे इसकी सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस जवान रजत, मनीष, अनिल कुमार मौका पर पहुंचे। टीम ने देखा कि दरेड नाला में अचानक पानी का बहाव बढ़ने के कारण गाड़ी बीच नाले में फंसी हुई है।
पुलिस टीम तथा बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में फंसी गाड़ी को बाहर निकाला। उन्होंने वहां पर रुकी अन्य तीन गाड़ियों को भी आर-पार करवाया। टीम ने लगभग 10 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
लाहुल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने पुलिस व बीआरओ के जवानों के कार्य की सराहना की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उदयपुर किलाड़ मार्ग पर रात के समय सफर न करें। दिन के समय भी सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। परिस्थितियों की जानकारी लेने के बाद ही सफर पर निकलें।