कुल्लू: 10वीं की टॉपर मानवी बनना चाहती डॉक्टर, पिता हैं ऑटो चालक
ewn24news choice of himachal 26 May,2023 4:57 am
स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की हैं छात्रा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट वीरवार को घोषित कर दिया। कुल्लू जिला की मानवी 10वीं की टॉपर रही हैं। मानवी ने 99.14 (694) फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वह स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा हैं। मानवी के पिता आकाश ऑटो चालक हैं। जबकि माता निजी स्कूल में अध्यापिका हैं।
ऑटो चालक की बेटी ने टॉप कर कुल्लू जिला सहित अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। मानवी का लक्ष्य मेरिट में आना था। इसके लिए वह स्कूल से घर जाकर तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थीं। है।
मानवी ने किसी तरह की कोचिंग और ट्यूशन नहीं ली है। अपनी कड़ी मेहनत, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से टॉपर तक का सफर तय किया। मानवी ने आगे साइंस में पढ़ाई कर रही हैं। वह शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं।