किन्नौर : उरणी-मीरू सड़क संपर्क मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, मार्ग अवरुद्ध
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 6:03 pm
सड़क को बहाल करने के लिए प्रयासरत प्रशासन
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में उरणी-मीरू सड़क संपर्क मार्ग पर सोमवार सुबह भूस्खलन हुआ है। सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से भारी चट्टानें गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं, प्रशासन इस सड़क को बहाल करने के लिए प्रयासरत है।
बता दें कि उरणी ढांक पर बने पुल का मरम्मत कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चल रहा है। इस स्थिति में नेशनल हाईवे पर सभी वाहनों को दस बजे के बाद एक-एक घंटे बाद जाने दिया जाएगा व पुल के मरम्मत कार्य भी चलता रहेगा लेकिन इस जगह पर वाया उरणी सड़क मार्ग लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग था जो अचानक बंद होने के कारण लोगों को कई घंटों तक अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
फिलहाल प्रशासन सड़क बहाली के लिए काम कर रहा है और जब तक सड़क बहाल नहीं हो जाता तब तक प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है। साथ ही सड़क मार्ग पर पैदल सफर करने से परहेज़ का आग्रह बी किया गया है ताकि पहाड़ों से गिरने वाली चट्टानों की चपेट में आने से किसी तरह का नुकसान न हो।