Breaking News

  • हिमाचल मौसम अपडेट : चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में कोहरा-बढ़ी ठंड
  • गेम्स खेलकर लौटी छात्रा, HRTC बस से गायब हुआ बैग-परिजनों में रोष
  • पहली बार हवाई यात्रा कर गोवा पहुंचे "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • पिंजौर, चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा में ऐतिहासिक स्थल देख चहके "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क 70 करोड़ रुपए से होगी अपग्रेड
  • हमीरपुर : हड़ेटा में चार करोड़ से बनेगा नवजीवन पार्क, सीएम सुक्खू ने किया शिलान्यास
  • हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने आदर्श पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह
  • नूरपुर : युवक का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
  • शिमला रिज पर हंगामा : हरियाणा के पर्यटकों ने टैक्सी चालक से की गाली-गलौज, वीडियो वायरल
  • हिमाचल के डिपुओं में 3 माह से तेल नहीं, महिलाओं ने बोला हल्ला

हिमाचल में यहां है नौकरी का मौका, निजी कंपनी मुहैया करवाएगी रोजगार

ewn24news choice of himachal 12 Apr,2023 4:28 pm

    14 अप्रैल तक किए जा सकते हैं आवेदन

    शिमला। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल स्टाफिंग चयन सेवाएं संघ शिमला ने सीधे इंटरव्यू के माध्यम से 76 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगें हैं। आवेदन 14 अप्रैल, 2023 तक किए जा सकते हैं। यह सभी पद इंटरव्यू के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
    HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित 

    संघ के निदेशक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों में ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, कंप्यूटर ऑपरेटर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, लोन सेल्स एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, आईटीआई मोटर मैकेनिकल, आईटीआई फिटर, आईटीआई टर्नर, आईटीआई प्लंबर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, जनरल वर्कर हेल्पर, सुरक्षा गार्ड के पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाएंगे।

    इनमें से 10 पद इलेक्ट्रीशियन के जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है।
    उम्मीदवार यहां करें आवेदन

    हिमाचल प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम/ पोस्टनाम सहित, अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, रोजगार कार्यालय कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर (Union) संघ के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं।

    निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। संघ के निदेशक ने बताया कि इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया 15 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दूरभाष माध्यम द्वारा ऑनलाइन ही ली जाएगी।
    कांगड़ा: 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा मेडिकल कॉलेज

    उन्होंने बताया कि सभी चुने गए उम्मीदवारों को 17 अप्रैल, 2023 को मल्टीनेशनल कंपनियों/ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों/ विभिन्न बैंकों/ आउटसोर्सिंग एजेंसी में तत्काल प्रभाव में ज्वाइनिंग देनी होगी। सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 16 अप्रैल 2023 को ज्वाइनिंग लैटर/ नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

    यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 10वीं ,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग , बीसीए ,एमसीए ,पीजीडीसीए, डीसीए, एससीवीटी/ एनसीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से आईटीआई डिप्लोमा/ डिग्री होना अनिवार्य किया गया है।

    एमबीए मार्केटिंग पासआउट उम्मीदवारों को अधिमान / वरीयता दिया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। यहां बता दें कि सभी पदों के वर्गों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, अनुसूचित जाति, ओबीसी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 2,070 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा।

    संघ द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे 11,200 रुपए से लेकर सीटीसी ग्रेड पे 29,760 रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, वेतनवृद्धि, इंसेंटिव ,बोनस , कैंटीन सुविधा, ओवरटाइम, की सुविधा भी मिलेगी। यह सभी पद हिमाचल में चयन सेवाएं संघ के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं।
    हिमाचल में बढ़ने लगी गर्मी, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

    इंटरव्यू प्रक्रिया (20) क्रमांक की होगी, जिसमें उम्मीदवारों के संबंधित पदनाम एवं हिमाचल सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी चुने गए उम्मीदवारों की फाइनल सूची नाम सहित 20 अप्रैल 2023 को संघ की अधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in में देखी जा सकती है।

    चुने गए सभी उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे , यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपनी ज्वाइनिंग नहीं करता है या नौकरी के उपरांत स्वयं नौकरी छोड़ता है, उसमें संघ जिम्मेदार नहीं रहेगा।

    सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वे अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल कर लें। उसके बाद ही अगला कदम उठाएं। किसी प्रकार की अनियमितताओं के लिए ewn24 news Choice of himachal किसी भी तरह से जवाबदेही नहीं होगा।


    धर्मशाला: दाड़ी में लगी मेले की रौनक, इस बार तीन दिन पहले होगा खत्म


    अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग













    [embed]
    [/embed]











    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 




Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather