Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

IND vs AUS Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई मजबूत पकड़

ewn24news choice of himachal 01 Mar,2023 6:45 pm

    उस्मान ख्वाजा ने  बनाए 60 रन

    इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा मुकाबला इंदौर में शुरू हुआ। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बैटिंग लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की पूरी टीम 109 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बना ली है। इंदौर में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। ऐसे में वे भारत के ऊपर 47 रन की लीड बना चुके हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में छह विकेट हैं।

    अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ऊपर एक बड़ा बढ़त बना लेता है तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के ऊपर एक अतिरिक्त दबाव जरूर आएगा। पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसका खामियाजा उसे इस मुकाबले में उठाना पड़ सकता है। भले ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा लेकिन उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुआ। उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए हैं। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

    वहीं, मारनस लबसचगने 31 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के शिकार बने। कप्तान स्टीव स्मिथ भी रविंद्र जडेजा के शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरे चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने ही चटकाए हैं।

    पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था। पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

    उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता। इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए।

     

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather