कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में होम स्टे संचालक और चाय की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी का मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटने का मामला सामने आया है। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल है। बुजुर्ग का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है। मामला पार्वती घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र रशोल का है।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते महत्वपूर्ण फैसले
बता दें कि मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है। रशोल में होम स्टे और चाय की दुकान चलाने वाले धनी राम (65) और गंगी देवी (60) को अचेक अवस्था में पड़ा देखा लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बुधवार को दोनों को कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बुजुर्ग महिला गंगी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति धनी राम की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्राथमिक जांच में बुजुर्ग दंपति का मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने की है।
बताया जा रहा है कि दंपति के होम स्टे में दो पर्यटक रुके थे। अभी वह फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि मामले का पूरी तरह खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकता है।