कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार
ewn24news choice of himachal 23 Nov,2022 6:25 pm
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला के बंजार में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह बंजार से जौरी जा रही HRTC की बस दनधार-जौरी-बंजार जाने वाली बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत ये रही कि बस का टायर फंस गया और खाई में जाने से बच गई।
जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे से घबराकर यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। किसी तरह चालक और परिचालक ने मिलकर लोगों को शांत करवाया औऱ बस से सुरक्षित उतारा गया। हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।