वेटरनरी फार्मासिस्ट व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दस्तावेज मूल्यांकन की अपडेट
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2022 10:49 pm
डेट वाइज शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर जारी
हमीरपुर।हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 979 की दस्तावेज मूल्यांकन का आयोजन 26 दिसंबर से करेगा। यह दस्तावेज मूल्यांकन आयोह के ऑफिस में होगा।
वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को होगा। वहीं, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 979 का 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दस्तावेज मूल्यांकन के संबंध में अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित कर दिया गया है। साथ ही डेट वाइज शेड्यूल भी कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 और दूरभाष नंबर 01972-222211, 222204 पर संपर्क कर सकते हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।