हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 17 Nov,2022 11:32 pm
प्रेस दफ्तरी पोस्ट कोड 985 का परिणाम निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रेस दफ्तरी (Press Duftry) पोस्ट कोड 985 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें दो को नौकरी मिली है। एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है।
बता दें कि प्रेस दफ्तरी पोस्ट कोड 985 के तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाने थे। इन पदों को भरने के लिए 22 सितंबर 2022 को दस्तावेज मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। 23 में से 9 ने प्रक्रिया में भाग लिया और 14 गैरहाजिर रहे।
9 में से चार को दस्तावेज मूल्यांकन में रिजेक्ट कर दिया गया। आज आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।