Breaking News

  • हिमाचल : लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट
  • घुमारवीं : वर्कशॉप संचालक का बेटा बना HAS अधिकारी, जितेंद्र चंदेल थर्ड टॉपर
  • युवाओं के मिसाल जनोल के HAS टॉपर उमेश की कहानी- आप भी पढ़ें
  • HMPV : देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई सात, ताजा मामले नागपुर में
  • हिमाचल : पर्यटन विकास निगम के होटलों में अच्छी छूट-अभी करें बुकिंग
  • मंडी : आंगनबाड़ी सहायिका के लिए इंटरव्यू अब 15 जनवरी को
  • हिमाचल की इन पुलिस चौकियों में भी दर्ज हो सकेगी FIR-पढ़ें खबर
  • चौपाल के राहुल ने बिना कोचिंग पास की HAS परीक्षा, बने तहसीलदार
  • 9 को मिला HAS का पद : टॉप तीन में लड़कों ने मारी बाजी - उमेश टॉपर
  • धर्मशाला : 9 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद

HPBose 12Th Result : मेरिट में पहले स्थान पर 6 छात्र, सरकारी स्कूल के चार-देखें पूरी लिस्ट

ewn24news choice of himachal 20 May,2023 12:33 pm

    आर्ट्स की मेरिट में चार ने पहले स्थान पर बनाई जगह

    धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) 12वीं कक्षा के टर्म-2 रिजल्ट की मेरिट में इस बार सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। सरकारी स्कूलों से 12 लड़के व 55 लड़कियां शामिल हैं वहीं निजी स्कूलों के 34 लड़कियां व 9 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) 12वीं कक्षा आर्ट्स मेरिट में चार छात्र मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें दो छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। कॉमर्स और साइंस की मेरिट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जगह बनाई है।
    HPBose 12Th Result की जानकारी को फोन नंबर जारी-करें डायल

     

    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) 12वीं कक्षा आर्ट्स में ऊना डीएवी स्कूल की तरनीजा शर्मा, रूट मॉडल स्कूल करसोग की दिव्या ज्योति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर शिमला की नूपुर कायथ व राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला जरवा जुनेली सिरमौर के जयेश 97.4 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रहे हैं।
    HPBose 12Th Result : मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा, पिछले साल से कम रहा रिजल्ट

     

    कॉमर्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहन सिरमौर की वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान पर आई हैं। साइंस की मेरिट में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनेरी ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 98.6 फीसदी अंक लेकर पहले स्थान पर आई हैं।
    Breaking HPBose : 12वीं का रिजल्ट घोषित, रिकॉर्ड समय में जारी

     
    12वी आर्ट्स में ये छात्र भी मेरिट में

    आर्ट्स मेरिट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला की निहारिका ठाकुर दूसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर हमीरपुर की सानिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रामपुर बुशहर शिमला की कशिश, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर की भूमिका ठाकुर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियारटू शिमला की तमन्ना तीसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ कांगड़ा की पलक, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग मंडी की कल्पना शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदवां कांगड़ा की अर्पिता, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब सिरमौर की मेघा और न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर की तनिशका राणा मेरिट में चौथे स्थान पर हैं।



     

    आर्ट्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली शिमला की नमिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगुटी कुल्लू की खुशी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर मंडी की जिज्ञासा और एसवीपीएम राजकीय कन्या मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की विभूति शर्मा पांचवें, एसएफएक्स कॉनवेंट स्कूल धुंदी मंडी की प्ररेणा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरौर चंबा की नेहा कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चलौगा ऊना की रजनीश कुमारी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आनी कुल्लू की आंचल कश्यप, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला की खुशबू चौहान छठे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा ऊना की तानिया शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी कुल्लू की बबीता ठाकुर मेरिट में 7वें स्थान पर है।



     

    आर्ट्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी चंबा की मनीशा कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर सोलन की कोमल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग शिमला की दीपिका, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर शिमला की हर्षिता शर्मा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला सृष्टि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब ऊना की दीक्षा ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जहल मंडी की उमा देवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहबाग शिमला सचित वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी हमीरपुर के साहिल ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरघाट चंबा की तमन्ना ठाकुर मेरिट में 8वें स्थान पर हैं।



    आर्ट्स में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैंज मंडी की चेतना कुमारी, राजकीय कन्या स्कूल मंडी की नम्रता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुत्तनगर शिमला की स्मृति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक चंबा की दिवांयशी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा शिमला की अनिशा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहदला ऊना की अनिशका रायजादा मेरिट में 9वें स्थान पर रही हैं।



    आर्ट्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब ऊना की लवप्रीत कौर, राजकीय कन्या स्कूल ठियोग शिमला की तमन्ना चंदेल, सरकारी स्कूल समर हिल शिमला के मनजीत, भारत भारती स्कूल ढालपुर कुल्लू की अदिति, आरजीएम सरकारी स्कूल रेल हमीरपुर की साक्षी कुमारी, सरकारी स्कूल घाड़ कांगड़ा की मनीशा, सरकारी स्कूल भरमाड़ कांगड़ा काव्या ठाकुर, सरकारी स्कूल थुनाग मंडी के अजय ठाकुर, सरकारी स्कूल बंगाणा ऊना की वैशनवी मेरिट में 10वें स्थान पर रहीं हैं।
    12वीं कॉमर्स के मेरिट में जगह बनाने वाले अन्य छात्र

    12वीं कॉमर्स मेरिट में बीकेडी स्कूल देवीनगर पांवटा साहिब सिरमौर की अनिशा दूसरे, सरकारी स्कूल घनेरी ऊना की अंकिता, न्यू ईरा स्कूल छतड़ी कांगड़ा की सविता देवी तीसरे, सरकारी स्कूल घनगूघाट सोलन की मीनाक्षी चौथे, सरकारी स्कूल चौकी मन्यार ऊना की वृंदा, सरकारी स्कूल पोर्टमोर शिमला की कनिका पांचवें और एसटी पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना की आकृति जसवाल, कन्या सरकारी स्कूल पोर्टमोर शिमला की मीनाक्षा पांडे, सरकार छात्र स्कूल नादौन हमीरपुर के अक्षत जैन मेरिट में 6ठे स्थान पर हैं।



    डीएवी स्कूल ऊना की इशिता, एसडी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की पल्लवी 7वां, सरकारी स्कूल चौंतड़ा मंडी की अंकिता, सरकारी स्कूल लंज कांगड़ा की मुस्कान, न्यू ईरा स्कूल छतड़ी कांगड़ा की शिखा देवी कॉमर्स मेरिट में 8वें स्थान पर आई हैं।





    सरकारी स्कूल जाहू हमीरपुर के अक्षित कुमार, बिनवा पब्लिक स्कूल बैजनाथ कांगड़ा की साक्षी, डीएवी स्कूल ऊना के वंश, एसटी डी पब्लिक स्कूल गगरेट की दिव्या सूद, शिवालिक रेजिडेंस स्कूल पंचरूखी कांगड़ा की कनिष्का पटियाल कॉमर्स मेरिट में 9वें स्थान पर आई हैं।



    सरकारी स्कूल चौकीमन्यार ऊना की वंशिका धीमान, बीटीसी गर्ल्स स्कूल नूरपुर कांगड़ा की रिया शर्मा, सरकारी कन्या स्कूल निगालगढ़ सिरमौर की अंजु प्रिया, आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन सिरमौर की कृपनीत कौर कॉमर्स मेरिट में 10वें स्थान पर हैं।
    12वीं साइंस के मेरिट में जगह बनाने वाले अन्य छात्र

    साइंस मेरिट में सरकारी स्कूल चुरुरु ऊना की कनुप्रिया दूसरे, सरकारी स्कूल होरीदेवी कांगड़ा के अर्नव, सरकारी स्कूल धुसाड़ा ऊना की अर्शदीप चौधरी तीसरे और लॉर्ड कॉनवेंट पब्लिक स्कूल सरकाघाट मंडी के दिव्यांश गौतम, इंडस वैली पब्लिक स्कूल अणु खुर्द हमीरपुर के तनीक्षक शर्मा, न्यू दीक्षा स्कूल चौंतड़ा मंडी की शिवानी चौथे नंबर पर आई हैं।



    एवीएम स्कूल पाहड़ा कांगड़ा की राशि, लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी हमीरपुर आस्था पटियाल पांचवें और सरकारी छात्र स्कूल ठियोग शिमला की पीयूष गौतम साइंस मेरिट में 6वें स्थान पर हैं।



    इंडस वैली पब्लिक स्कूल अणु खुर्द हमीरपुर के शिवांश धर्माणी, सरकारी स्कूल गुरकोठा मंडी की साक्षी शर्मा, शिवालिक वैली स्कूल कृपालपुर सोलन की खुशी राजदेव, वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल पुंघ सुंदरनगर मंडी उमंग सातवें, वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल पुंघ सुंदरनगर मंडी की सुनाही, सरकारी स्कूल भराड़ी बिलासपुर की कृति शर्मा, सरकारी स्कूल मझवार मंडी के सोजल, एनवीएनएम स्कूल कंदरौर बिलासपुर के आर्य ठाकुर, एमईटी पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां कांगड़ा की नवजोत कौर, एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना की कशिश, राजकीय कन्या स्कूल जोगिंद्रनगर मंडी की आरती, वैदिक पब्लिक स्कूल सनन मंडी की कुमारी कनिका, बाल भारती पब्लिक स्कूल बाथू ऊना की किरणप्रीत कौर साइंस मेरिट में 8वें स्थान पर हैं।



    मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की अरशिया ठाकुर, एसेंट पब्लिक स्कूल पधर मंडी की इशु पटियाल, एनवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की वंशिका, एसडी डीआर स्कूल गगरेट की तनवी, सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू के मनीश कुमार, सरकारी स्कूल चैलचौक मंडी की शिवांजलि, एवर ग्रीन स्कूल सियोबाग कुल्लू के महेंद्र सिंह 9वें और सरकारी स्कूल ढलियारा कांगड़ा के कार्तिक कौशल, शिक्षा ज्योति स्कूल रुरहन हमीरपुर के प्रिक्षित ठाकुर, सनोवर वैली स्कूल बजौरा कुल्लू की कशिश, लिटिल एंजल स्कूल मैहरा हमीरपुर की शायाना शर्मा, कैरियर अकेडमी स्कूल नाहन की रुशदा और द न्यू ईरा स्कूल छतड़ी के दिक्षित सिंह गुलेरिया साइंस मेरिट में 10वें स्थान पर हैं।

     




    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ



     



     

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather