Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित की
ewn24news choice of himachal 31 May,2023 10:53 pm
भरे जाने हैं एचएएस और एचपीएस के पद
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 की तिथि घोषित कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 23 जुलाई को दो सत्र में होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
बता दें कि 18 मई को हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा - 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदन की आखिरी तिथि 14 जून है। इसमें हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) के 9 पद भरे जाने हैं। साथ ही प्रदेश पुलिस सेवाएं (HPS) के दो पद भरे जाएंगे।
एचएएस के पदों की बात करें तो 5 पद अनारक्षित हैं। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1-1 पद आरक्षित है। एचपीएस की बात करें तो एक पद एससी और एक ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है।
इच्छुक/पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे खारिज कर दिए जाएंगे।
विस्तृत विज्ञापन में आवश्यक योग्यता , पात्रता की शर्तें, परीक्षा शुल्क आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन भर्ती आवेदन भरने के निर्देश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।