हिमाचल : प्रीति जिंटा परिवार के साथ बिता रहीं फुर्सत के पल, बचपन की यादें की ताजा
ewn24news choice of himachal 11 May,2023 2:32 pm
शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। प्रीति जिंटा ने कुछ खूबसूरत वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं। प्रीति जिंटा ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने हाटकोटी मंदिर का जिक्र किया।
प्रीति ने कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जब मैं छोटी थी तो अक्सर शिमला के हाटकोटी में हाटेश्वरी माता मंदिर जाती थी। इस मंदिर ने मेरे बचपन में एक बड़ी भूमिका निभाई है और मैंने हमेशा इससे बहुत जुड़ाव महसूस किया है।
अब जब मैं एक मां हूं तो यह स्वाभाविक है कि मेरे बच्चे जिस पहले मंदिर में गए वह यह अविश्वसनीय और प्राचीन मंदिर था। मुझे यकीन है कि जय और जिया को यह यात्रा याद नहीं होगी इसलिए हमें फिर से वापस आना होगा, क्योंकि मां का बुलावा फिर से ज़रूर आएगा। यह जादुई, रहस्यमय और आश्चर्यजनक सुंदर है।"
इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह पहाड़ी अंदाज में ढाठू और स्वेटर पहने हुए अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं। प्रीति का ये पहाड़ी स्वैग बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय का भी प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
वीडियो में जय पौधों के बीच भागते नजर आ रहा है। प्रीति पीछे से आवाज लगा रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी तरह का स्वर्ग... पिछले कुछ दिन अद्भुत रहे हैं। पहाड़, परिवार, स्वच्छ हवा और एक डिजिटल डिटॉक्स। बच्चों से पहली बार मम्मा सुनने से बेहतर कोई आवाज नहीं। यह वास्तव में स्वर्ग है।"
बता दें कि साल 2021 में प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था। उन्होंने अभी तक इनका चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है।
बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल-2023 के महासंग्राम से पहले पंजाब किंग्स की मालकिन एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शिमला पहुंची हैं। धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में 17 और 19 मई को मैच होना है। 17 मई को पंजाब किंग्स की टीम और दिल्ली की टीम से भिड़ेगी। वहीं, 19 मई को पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मुकाबला होगा।