हमीरपुर : व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर 26 लाख ठगने के चार आरोपी धरे
ewn24news choice of himachal 09 Jun,2023 4:31 am
27 सितंबर, 2022 को दर्ज हुआ था केस
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर 26 लाख ठगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को धरा है। चारों राजस्थान के निवासी हैं।
बता दें कि 27 सितंबर को जिला हमीरपुर निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना सदर जिला हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि अनजान व्यक्तियों ने धोखे से उनका अश्लील वीडियो बना लिया है, उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर इससे अभी तक करीब 26 लाख रुपये ठग लिए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
मामले की जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन राजस्थान की पाई जा रही थी। जिस पर एसपी हमीरपुर ने एएसआई अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष अन्वेषण इकाई जिसमें एएसआई राजेश कुमार, संजीव पुंडीर, मुख्य आरक्षी गनी खान, मानक मुख्य आरक्षी हंस राज, आरक्षी रमेश चौहान, समीर खान शामिल थे का गठन किया। टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया गया था।
विशेष अन्वेषण इकाई द्वारा राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी शौकत खान निवासी जिला भरतपुर राजस्थान (मास्टर माइंड), सहयोगी सतनु चौधरी निवासी पाली, सलीम खान निवासी पाली, पारस राम निवासी पाली राजस्थान को गिरफ्तार किया है। मामले में आगामी जांच जारी है।