सारा अली खान की स्पीति घाटी में बर्फ के बीच मस्ती, परांठा खाते दिखीं
ewn24news choice of himachal 15 Mar,2023 6:18 pm
अपने भाई की फिल्म की शूटिंग के चलते पहुंची हैं मनाली
मनाली। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने इन दिनों हिमाचल में हैं। वह लाहौल स्पीति जिला की स्पीति घाटी में मस्ती करती नजर आईं। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्पीति घाटी में बर्फ में एन्जॉय करते फोटो शेयर की हैं। फोटो में वह परांठा खाते, कॉफी पीते नजर आ रही हैं।
तस्वीरें अपलोड करने के साथ सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।
बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान मां के साथ अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म की शूटिंग के चलते मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान का भाई इब्राहिम की फिल्म सरजमीं की शूटिंग हिमाचल में हो रही है। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म है। सरजमीं की शूटिंग मनाली के नजदीक पर्यटक स्थल कोठी में हुई।