धर्मशाला : कार में छिपा कर ले जा रहा था 5.40 किलो चरस, मंडी निवासी गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 07 Jun,2023 5:54 pm
धर्मशाला। सदर थाना धर्मशाला की टीम ने इक्कू मोड़ पर एक कार में पांच किलो से भी ज्यादा चरस बरामद की है। चरस के साथ क व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति मंडी जिला का निवासी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर टीम के साथ पैट्रोलिंग पर थे। इस दौरान टीम द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को भी जांचा जा रहा था। टीम जब चामुंडा की ओर पैट्रोलिंग पर थी तो इक्कू मोड़ पर पावर हाउस के पास कार (एचपी 82-5005) को चेकिंग के लिए रोका गया।
कार को हल्कू राम (40) निवासी धर्मेड़, डाकघर झटींगरी, तहसील व पुलिस थाना पधर, जिला मंडी चला रहा था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 5 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे लेने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी इस चरस को कहां से लाया और कहां बेचने के लिए ले जा रहा था।