प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र
ewn24news choice of himachal 30 Nov,2022 5:35 pm
अब 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को किया जाएगा कवर
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को लेकर बड़ा बदलाव के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे गरीब लोगों के साथ षड्यंत्र करार दिया है और फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है। ऐसा न करने की स्थिति में आंदोलन को भी चेताया है।
बता दें कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि अब सिर्फ 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को ही योजना के तहत कवर किया जाएगा। सत्र 2022-23 से यह नया नियम लागू होगा। ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र ही प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में शामिल होंगे। पहले एक से 8वीं कक्षा के छात्रों को योजना का लाभ मिलता था। यह स्कॉलरशिप सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत प्रदान की जाती है।
उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केंद्र सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लाखों एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना खत्म करना गरीब व शिक्षा पर कुठाराघात है। देश इसे कभी मंज़ूर नहीं करेगा। यह गरीब के खिलाफ षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 8 साल से ऐसे ही काम कर रही है। उन्होंने इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की है। कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो जन आंदोलन छेड़ा जाएगा और सरकार पी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।