अब 30 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। अब स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 30 नवंबर होगी। साथ ही स्कूलों द्वारा आवेदनों का सत्यापन 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा। सीबीएसई (CBSE) ने वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
इसके साथ ही सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2021 (नवीकरण 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर होगी। आवेदनों का सत्यापन 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा
स्कॉलरशिप के लिए वो छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो माता-पिता की इकलौती संतान हैं। छात्रा को किसी सीबीएसई-मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वीं कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों से पास होना जरूरी है। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में सीबीएसई-मान्यता प्राप्त स्कूलों में अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए।
आधिकारिक वेबसाइट,
cbse.gov.in पर जाकर आवेदन किए जा सकेंगे। फिर स्कॉलरशिप टैब पर पहुंचना होगा। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद दिशा निर्देश और आवेदन पत्र 2022/ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 फ्रेश एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डिटेल भरकर आवेदन करें।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/CBSE.pdf"]